ठेकेदार को तय समय पर काम पूरा करने की सख्त हिदायत

बालोतरा, 01 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बालोतरा ज़िले के प्रसिद्ध नागाणा मन्दिर के पास निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों की निर्माण गुणवत्ता को बारीकी से परखा और संबंधित ठेकेदार को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद ठेकेदार और निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सड़कों की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को सख्ती से निर्देश दिया गया कि वह निर्धारित समयावधि में ही काम को पूरा करे। निर्माण सामग्री और कार्य की गुणवत्ता उच्च मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।