कोटा में नवरात्रि के अवसर पर पहली बार आयोजित ग्रैंड डांडिया नाइट ने शहरवासियों को रंगीन माहौल में झूमने पर मजबूर कर दिया। AR ग्रुप और राजा इवेंट्स द्वारा 25 और 26 सितम्बर को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में DJ शुभ की धमाकेदार बीट्स और जूनियर अनील कपूर की खास मौजूदगी ने रात को और भी यादगार बना दिया। एंकर प्रियंका अरोड़ा की एनर्जी और JMD साउंड पार्टनर के बेहतरीन साउंड सिस्टम ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम को वैदिक रास, रॉयल ब्यूटी सैलून, वीहान शेरवानी एंड ज्वेलरी शॉप, फ्रेम इंस्पायर का सहयोग मिला। दो दिनों तक चले इस आयोजन में डांडिया प्रेमियों ने पारंपरिक रंगों और आधुनिक म्यूजिक के संगम का लुत्फ उठाया। समापन अवसर पर बेस्ट ड्रेस अवार्ड रितु चौधरी को दिया गया और कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स का सम्मान भी किया गया।