जयपुर के एक क्लब में रईसजादों की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में कई युवक बाउंसर के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है.  जिन बाउंसर्स के साथ बदतमीजी और मारपीट हुई, उसमें पुरुष के अलावा महिला बाउंसर्स भी थी. अब इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. जिसमें नजर आ रहे युवकों ने इनके साथ बदतमीजी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. अब इस घटना के पीछे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे का नाम सामने आ रहा है. डियोर क्लब में यह घटना रविवार रात करीब 12.30 बजे हुई. जहां युवकों क्लब मैनेजर के साथ ही भिड़ गए. जब वहां मौजूद बाउंसर ने रोका, तो सभी युवक उन्हीं पर टूट पड़े और मारपीट शुरू कर दी. इसको लेकर क्लब के बाउंसर संदीप मौर्य ने विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि क्लब में वह सिक्योरिटी बाउंसर की नौकरी करता है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की पहचान हर्ष, जीतू चोपड़ा, मौगी, अंकित, हनी ठाकुर, सलमान, आशीष शर्मा, विश्वदीप और अभिषेक के तौर पर हुई है.