सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आईएमए गोरखपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*
गोरखपुर- सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आज आईएमए गोरखपुर की ओर से आईएमए क्लिनिक, सीतापुर नेत्र अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. राजेश झा एवं एडिशनल सीएमओ डॉ. ए.के. सिंह के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर ने आईएमए की इस सामाजिक पहल की सराहना की।
आईएमए सचिव डॉ. वाई. सिंह ने बताया कि संस्था जनहित में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करती रहेगी। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सीतापुर आईएमए क्लिनिक में सोमवार से शुक्रवार तक निःशुल्क ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
शिविर में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं दीं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे –
डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. शांतनु अग्रवाल, डॉ. वाई. सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अमित सिंह श्रीनेत, डॉ. अंजू श्रीवास्तव, डॉ. अश्विनी अग्रवाल, डॉ. डी.के. सिंह, डॉ. दिनेश चंद्रा, अंजू जैन, डॉ. नदीम अरशद, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. एस.के. लाट, डॉ. सारंग अग्रवाल, डॉ. रिषभ गुप्ता, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. आर.पी. त्रिपाठी तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नेत्र रोग विभाग की टीम।