अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रोहा शाखा की सदस्याओं ने आज सांय ५बजे रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण के समक्ष असम संतान,हार्टथ्रुब संगीत सम्राट जुबिन गर्ग के मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुवे जुबिन गर्ग के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन और पुष्पांजली अर्पीत कर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन स्मरण करने के साथ ही उदीयमान कंठशिल्पी परशमनी दास ने जुबिन गर्ग का जनप्रिय गीत परिवेशन कर समस्त क्षेत्र मुखरित कर दिया।

   ईस अवसर पर रोहा शाखा अभामामस अध्यक्षा नीतु शर्मा,उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत, कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल,सह सचिव सुमन प्रजापत,सदस्या ज्योति अग्रवाल खेतान, माधुरी सेठीया और राधा खेतान सहित रोहा वरिष्ठ पत्रकार सोयल खेतान उपस्थित रह हार्टथ्रुब जुबिन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।