धरियावद विधायक थावर चन्द डामोर ने प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजौरिया से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

धरियावद विधायक ने सबसे पहले अम्बाव में RICCO हेतु आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग रखते हुए कहा कि यह भूमि ग्रामीणों और आदिवासी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे किसी भी प्रकार से औद्योगिक उपयोग में नहीं लिया जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि लोहागढ़, देवला, भरकुण्डी और अम्बाव पंचायतें सबसे अधिक खनन प्रभावित क्षेत्र हैं, बावजूद इसके DMFT फंड का बजट इन पंचायतों को प्राथमिकता से नहीं मिला, जबकि नियम अनुसार इन क्षेत्रों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर भी विधायक ने कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खाद व्यापारी मनमाने दाम वसूल रहे हैं और कालाबाजारी कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। PWD विभाग से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि सड़कों के किनारों पर बने गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए, सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई कराई जाए और अव्यवस्थित जगहों को दुरुस्त किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया कि क्षेत्र में जगह-जगह झुकते बिजली के तारों को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जल जीवन मिशन योजना के तहत हुई खामियों पर भी उन्होंने चिंता जताई। विधायक ने बताया कि पाइपलाइन डालने के दौरान ठेकेदारों ने सड़कों को खोद दिया, लेकिन मरम्मत ठीक से नहीं की। कई जगहों पर सड़कें जहां खोदी गईं, वहां मरम्मत नहीं हुई और कहीं और की गई।

विधायक ने सभी विभागों को क्षेत्र की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े इन मुद्दों का शीघ्र समाधान होना चा

हिए।