सीएलजी सदस्यों की बैठक, कानून व्यवस्था बनाए रखने पर दिया जोर
धरियावद आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से धरियावद थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई बैठक में थाना अधिकारी कमलचंद अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ ।
बैठक आगामी त्योहार की तैयारियों, कानून-व्यवस्था,साम्प्रदायिक सौहार्द,सुरक्षा व्यवस्था और परंपरागत रूट व्यवस्था पर चर्चा की गई। थाना अधिकारी कमलचंद मीणा द्वारा कानून व्यवस्था से संबंधित सभी नियमों की जानकारी दी। गौरतलब है कि धरियावद क्षेत्र सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। थाना अधिकारी कमलचंद मीणा ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करें, किसी की भावनाएं आहत न हों,यह हम सभी की जिम्मेदारी है।" उन्होंने आगे कहा कि "धार्मिक पर्व भाईचारे और अनुशासन का संदेश देते हैं।बैठक में त्योहार के दौरान, बिजली व केबल के तारों,साफ सफाई,प्रकाश व्यवस्था,पानी की उपलब्धता,सुरक्षा की तैनाती,पार्किंग,रूट डायवर्जन सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समिति सदस्यों ने इन आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित करने की मांग की। अंत में पुलिस प्रशासन ने सभी समुदायों से अपील की कि वे अपने-अपने धार्मिक आयोजनों को कानून के दायरे में रहकर,शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करें और पुलिस का सहयोग करे।
वहीं थाना अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली भ्रामक एवं झूठी खबरों से सावधान रहें। आगे बताया कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना से तुरंत पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। साथ ही आमजन को यह भी समझाइश की गई कि सोशल मीडिया पर ठगी एवं फर्जी मैसेज से सतर्क रहें किसी अनजान को अपने बैंक खाते या ओटीपी की जानकारी साझा न करें वही बैठक में थानाधिकारी कमल चन्द मीणा ने एक और जानकारी दी एम वि एक्ट की कार्यवाही शुरू हे जिसमे तेज गति से पावर बाइक चलाना बिना हेलमेट बिना लाइसेंस बिना दस्तावेज के वाहन चलाते पकड़े गये जिनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी जो वाहन कोर्ट से ही छुट पायेगे जिसके जिम्मेदार स्वय होंगे साथ ही सोशल मीडिया पर पूरी नजर पुलिस प्रशासन की है जो बाइक स्टन करते हुए वीडियो वायरल करते पाया गया वो सीधा जेल जायेगा बैठक में पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जा सकता है। इस अवसर पर बैठक में शेहजाद खा पठान सरीफ खा सरपंच लालू राम मीणा पुरीलाल मीणा सहित क्षेत्र वासी के साथ धरियावद थाना स्टाफ़ मौजूद
रहा