समस्त देश भर की भांति रोहा में श्रद्धा पूर्वक मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और समस्त क्षेत्र लड्डू गोपाल की जयकारों से भक्तिमय हो गया।
रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में रोहा मारवाड़ी समाज के सौजन्य से अनुष्टित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में रात्री 8बजे से विध्नहर्ता गणपति के स्मरण के साथ शुरु भजन कीर्तन में भक्तों ने लड्डू गोपाल, वीर बजरंगबली, महादेव सहित देवी देवताओं के भजनों की गंगा बहा समस्त क्षेत्र भक्तिरस में सरावोर कर दिया।साथ ही लड्डू गोपाल के दरबार को गुब्बारे और फुलमाला से सजाया गया।
रात्री 11.30बजे पुरोहित द्वारा लड्डू गोपाल दरबार के पट खोलने के साथ ही आरती की गयी और श्रद्धालुओं ने समस्त क्षेत्र का माहौल नन्द के घर आनंद भयो, जय हो कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पाल की,जय कन्हैया लाल की जयकारों से क्षेत्र को भक्तिरस में सरावोर कर दिया।
देर रात्री में लड्डू गोपाल को पंजरी का प्रसाद भोग लगाने के साथ ही भक्तों के बिच चरनामृत और पंजरी को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस उपलक्ष में रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष, महिला,युवक,युवती,बच्चे सहित स्थानीय महिला उपस्थित थी।