गोरखपुर/बहरामपुर स्थित आमना मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज एवं आमना चिल्ड्रन एकेडमी एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन वा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन।
छात्रों और छात्राओं की बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों के विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुस्ताक अहमद एडवोकेट और खुर्शीद अहमद ने पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जफर अमीन डक्कू का बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने जिस तरह क्रिकेट प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मुझे आशा है कि आने वाले दिन में जरूर कोई छात्रा ऐसी निकलेगी जो प्रदेश और देश स्तर तक क्रिकेट में अपना और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को विभिन्न खेलों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारा जाता है जो सराहनीय प्रयास है।
विजेता छात्र-छात्राओं की टीमों को पुरस्कृत तो किया गया साथ ही क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अब्दुल रहमान को मिला तो प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार पाने वाले मुकेश राजभर रहे बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अम्मान अख्तर को मिला। क्रिकेट प्रतियोगिता में रनर अप स्काई ब्लू टीम रही वा विनर का पुरस्कार ऐलो टीम को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य उम्मे रजिया ने कहा हमारा दायित्व है कि विद्यालय में पढ़ने वाले हैं हर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारा जाए चाहे वह खेल के माध्यम से विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला,व अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन से।
समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डा गजाला,उप प्रधानाचार्य अम्मे सलमा,अर्पिता, इरम जेहरा, तहजीब फात्मा सहित अन्य शिक्षिकाओं ने आने वाले अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।