गोरखपुर/स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुर्तजा हुसैन मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल घासीकटरा में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद ताबिश आज़मी ने तिरंगा झण्डा फहराया राष्ट्रगान पढ़ा गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के क्रांतिकारी सेनानियों को याद करते रहेना चाहिए और प्रेरणा लेना चाहिए ताकि हम देश की सेवा सच्चे मन से करते रहे। संचालन विद्यालय के अध्यापक हाफ़िज़ व क़ारी फ़र्रुख ज़ीशान व मोहम्मद महशर के द्वारा किया गया। बच्चों ने अपने भाषण के द्वारा अपने बुजुर्गों की मेहनत और कुर्बानियों को याद किया। प्रबंधक समीउल्लाह अंसारी व अध्यक्ष चौधरी अयाज़ुद्दीन ने मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहम्मद ताबिश आज़मी का शाल उढाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कार वितरित कराया गया और विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि के द्वारा पौधारोपण भी कराया गया। इस मौके पर स्कूल कमेटी के सम्मानित पदाधिकारीगण, तमाम सम्मानित मेंबर व विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद सिद्दीक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और आजादी के महत्व को बताया और प्रोग्राम को सफल बनाने में दिए गए योगदान के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया, इसके बाद बच्चों को मिठाइयां बांटी गई।