रोहा के दक्षिण पाट में सेलेव्रेसन ईभेंट मैनेजमेंट का10दिवसीय पानी मेटेका से सामग्री तैयार प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुवा।
रोहा के दक्षिण पाट में सेलेव्रेसन ईभेंट मैनेजमेंट के तत्वावधान में गत 21जुलाई को समाजकर्मी डॉ असीम कुमार दास द्वारा उद्घाटन कर शुरु किये गये 10दिवसीय पानी मेटेका से सामग्री तैयार प्रशिक्षण शिविर का आज सफल समापन हुवा।
ईस उपलक्ष में आज रोहा दक्षिण पाट चारिआली दुर्गा पुजा मंडप के समीप अनुष्ठित प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह का आयोजन हुवा जिसमें 10दिनों में प्रशिक्षण के दौरान पानी मेटेका से बनाये गये बैग,मैट,फुलदानी सहित दैनिक जीवन में व्यवहीत होने वाले विभिन्न सामग्रीयों का प्रदर्शन करने के साथ ही समारोह समाजसेवी डॉ असीम कुमार दास, पाखिमरीया जामुगुडी भाजपा मंडल अध्यक्ष उज्वल ज्योति बोरा, सचिव रिंकुमनी दास,वरिष्ठ पत्रकार प्लाविता हाजरिका, मुख्य प्रशिक्षक मुनमी देवराजा,उद्यमी महिला आरती सूत सहित स्थानीय महिला, युवती,प्रशिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।