महेन्द्र सिंह आ० सुरजमल जाति मीणा निवासी बिशनपुरा थाना हिण्डोली जिला बून्दी राज. का स्थाई निवासी हैओर खातेदारी जमीन ग्राम बिशनपुरा में स्थित है जिस के खाता स. 170 खसरा स. 774 एंव अन्य खातो मे श्रीमान उपखण्ड अधिकारी महोदय हिण्डोली के आदेशानुसान दिनांक 02/06/2025 को पत्थर गडी का आदेश हुआ। जिसके बाद दिनांक 04/06/2025 को प्रशासग अभियान के साथ उक्त खाता स. 170 खसरा स. 774 एंव अन्य खातो में पत्थर गड़ी हो गई थी।23/07/2025 को प्रार्थी अपनी जमीन मे मजदुरो के साथ तार बंधी कर रहा था तभी मुलजिमान गोपाल सिंह आ० माधो सिह, सोहनी पत्नी गोपाल सिंह रानी पत्नी भरत सिंह जाति मीणा निवासी बिशनपुरा थाना हिण्डोली के आयें और आकर प्रार्थी व मजदुरो के द्वारा गाडे गये सिमेन्ट के पोल व तार बंधी को तोड दिया और प्रार्थी व मजदुरो में खम्भो व तार बंधी को तोडने से मना किया तो उक्त मुलजिमान गाली गलोच मारपीट करने पर उतारू हो गये और कहा कि यहा पर जाली मत लगाओ यहा पर मेरी रोडी पडी हुई है। इतना कहते ही उक्त मुलजिमान प्रार्थी व मजदुरो को जान से मारने कि धमकी देकर चले गये । उक्त मुलजिमानो ने सरकारी आदेशो कि अवेहलना करते हुये जमीन पर गडे पोलो को तोड कर नष्ट कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कर कानुनी कार्यवाही करने को गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बिशनपुरा के ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
