चेतराम प्रजापत आत्मज रतनलाल प्रजापत जाति कुम्हार निवासी बड़ा नयागांव जो की 2013 में बडा नयागांव में ग्राम सेवा सहाकारी समिति लि. तहसील हिण्डोली में सहायक व्यवस्थापक के पद कार्यरत था। उसने कही वर्षों तक बडा नयागांव में सहकारी समिति लि. में कार्य किया था। परन्तु कुछ समय यानि 2023 से चेतराम प्रजापत को उस समिति के व्यवस्थापक इनको काफी परेशान करने लगा था जिसके बारे मे चेतराम द्वारा श्रीमान व्यवस्थापक महोदय सहाकरी समिति को प्रार्थना पत्र लिखकर सारी करतुतो से अवगत करवाया था। परन्तु कभी उन्होने प्रार्थना पत्र का जवाब व कार्यवाही नही की। उस कारण के चलते चेतराम ने उन्ही कारणों के चलते दिनांक 30/12/2023 को नोकरी भी छोड़ दी थी मेरे परिवार में मैं ही एक परिवार का सहारा हूँ।
चेतराम प्रजापत जो दिनांक 15/5/2025 किसी के द्वारा परेशान करने पर आत्महत्या कर ली जिसका सुसाईट नोट भी मिला है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करवाने को लेकर कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा
 
  
  
  
   
   
  