नवप्रसूता की जीवनरक्षा हेतु कोटा जाकर किया स्वैच्छिक रक्तदान
बूंदी। कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती नवप्रसूता की जीवन रक्षा हेतु हिंदुस्तान स्काउट गाइड के ट्रेनिंग काउंसलर ने कोटा जाकर रक्तदान कर सेवा भाव का परिचय दिया।
जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि शुक्रवार सुबह सांगोद तहसील के कुराड निवासी नवप्रसूता निक्की कराड़िया के रक्तल्पता की समस्या से जूझने की जानकारी मिली थी। नवप्रसूता की रक्त आवश्यकता की जानकारी मिलने के बाद ट्रेनिंग काउंसलर आतिश कुमार वर्मा ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंच कर स्वैच्छिक रक्तदान कर नवप्रसूता और परिजनों को राहत प्रदान करवाई। गौरतलब हैं कि ट्रेनिंग काउंसलर आतिश कुमार वर्मा अपने पिताजी को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा परामर्श हेतु लेकर गए थे। परहित सेवा के भाव से प्रेरित आतिश कुमार वर्मा निरंतर निस्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान करते रहे हैं।
पूर्व में प्रसूता को रक्तदान कर चुके परिजनों को प्रेरित करते हुए आतिश कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान, मानव के लिए सबसे बड़े दान हैं, इस दिशा में सभी को आगे बढ़ कर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस 3मौके पर जिला सचिव लोकेश कुमार जैन, जिला ऑर्गनाइजर गिरधारी लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष निधि जैन, सह सचिव पुरूषोतम दाधीच ने रक्तदाता वर्मा के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं से निरंतर ब्लड बैंकों में रक्त आवश्यकता की पूर्ति हेतु स्वैच्छिक रक्तदान करने और आमजन को जागरूक करने की अपील की।