चोरी का आरोपी गिरफ्तार।
जनपद जौनपुर के विकास खंड धर्मापुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव स्थित,एक ढाबे पर बीते दिन बृहस्पतिवार को 1500 नकदी और मोबाइल चुराते समय अज्ञात युवक को ढाबे पर कार्य कर रहे लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उक्त युवक सुबह 11 बजे एक युवक के साथ आया और कुर्सी पर बैठ गया। आरोप है कि कुछ देर बाद वह गल्ले के पास जाकर उसमें रखे पैसे निकाल रहा था। उसने मोबाइल भी चुरा लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि युवक को डायल 112 लेकर आई थी। पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया। उसके खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है।