कोटेदार निलंबित राशन की घटतौली के आरोप में। 

जनपद जौनपुर के तहसील केराकत के विकासखंड जलालपुर के ग्राम भड़ेहरी में,राशन की घटतौली की बात सामने आने पर कोटेदार कपिल देव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें बुधवार को निलंबित कर दिया गया।पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार ने 18 मई को की गई जांच में मई माह के लिए आवंटित 54.72 क्विंटल गेहूं और 81.83 क्विंटल चावल संबद्ध विक्रेता ओमप्रकाश सिंह को सौंपने के बजाय कपिल देव ने उसे खुले बाजार में बेच दिया।पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद मामला संज्ञान में आया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कपिल देव ने केवल 4.66 क्विंटल गेहूं और 6.99 क्विंटल चावल ही बांटा गया जबकि रिकॉर्ड में दर्शाए गए स्टॉक के अनुसार उसके पास पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद मामले की गहन जांच हुई और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की गई। पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि ड़ीएम के आदेश पर उक्त कोटेदार को निलंबित करत हुए मुकदमा दर्ज किया गया।