पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से जवाबी कार्यवाही करते हुए आतंकियों का खात्मा किया गया।

भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के सम्मान में सर्व समाज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी भी अपनी सहभागिता निभाकर सैनिको के पराक्रम को सम्मान देगी,भारतीय जनता पार्टी बालोतरा द्वारा तिरंगा यात्रा को आयोजित करने के लिए जिलाध्यक्ष भरत मोदी द्वारा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत को जिम्मेदारी दी गई है।

जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने कहा कि सोमवार को बालोतरा जिले के सभी मंडल पर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने को लेकर आह्वान किया गया।जिसमें जसोल में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह भाटी, जिला मंत्री शांतिलाल सुथार, कांतिलाल राजपुरोहित, अनिल पालीवाल, विक्रम सिंह सोलंकी, रामेश्वर घांची, श्रवण सिंह गोयल, रकबीर भाई, कालूराम संकलेचा, घनश्याम सिंह शेखावत, देवीलाल सियोटा सहित ग्राम वासियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई व 25 मई को बालोतरा में आयोजित होने वाली यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया।

जिला संयोजक खेताराम प्रजापत ने बताया कि बालोतरा में 25 मई रविवार को सुबह 9.15 बजे परमानंद महाराज समाधी स्थल संत हरीदास सर्कल से शहीद छगनलाल मेघवाल स्मारक तक ये यात्रा निकाली जाएगी जिसमें संत समाज, सर्व समाज व सभी वर्ग सहित सभी सामाजिक संस्थाएं व सभी प्रकार के संगठन सहित मातृ शक्ति इसकी अगुवाई करेगी जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे ये यात्रा भारतीय सेना के साहस को सलाम है आज इन वीर सैनिको के साहस से हम सुरक्षित है इसलिए आमजन को इस यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

इस यात्रा में सम्मिलित होने को लेकर महंत निर्मल दास व कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा आह्वान किया गया।

 महंत निर्मल दास ने कहा कि सेना के शौर्य से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है सेना के साहस को नमनः करने का ये एक अवसर है जिसमें प्रत्येक नागरिक को भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री शंकर भाटी, विमल मालवीय सहित सदस्य उपस्थित रहे।