बूंदी जिले की विभिन्न गौशालाओं के पदाधिकारियों व गौसेवकों ने मिलकर पशुपालन विभाग की कार्यशैली से नाराज होकर जुलुस निकाल कर नारेबाजी की और पशु चिकित्सालय बूंदी के सामने पुतला दहन किया व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है। गौशाला के पदाधिकारी प्रेमशंकर मीणा ने बताया कि स्वयम् सेवी गौसेवकों से द्वैषतापुर्ण रवैया दुर्घटनाग्रस्त घायल, बीमार गौवंशो को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय लाने पर गौसेवकों से दुर्व्यवहार के चलते तथा पशु क्रुरता समिति का सचिव होकर आयेदिन घटित हो रही गौमाता की अकाले मौत, गौतस्करी, गौशालाओं में क्षमता नहीं होने के बावजूद अनुदान बंद करने की धमकियाँ देकर जबरन शहर बूंदी के गौवंश रखने का दबाव बनाना, खेडला गाँव में नंदीगौवंश को लाठीयों से पीटकर गौहत्या के मामले में कोई संज्ञान नही लेना आदि मुद्दो पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर बर्खास्त करने की मांग की है।