कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा खेल संस्थान द्वारा आयोजित सनातन प्रीमियर लीग जो विगत 27 अप्रेल को पूर्ण हुई थी उसमें सेवा संबधित कई घोषणाएं की गई थी जिसकी संस्थान द्वारा पूर्ति की गई है।
कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के मार्गदर्शन सहित संस्थान उपाध्यक्ष जगदीश जाखड़, सचिव दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ललित गोयल,सह कोषाध्यक्ष कुशल ओझा,नितेश निम्बार्क,आयोजन समिति सदस्य जीतेन्द्र मेहता, सुजीत जीरावला, आनंद मेहता, मुकेश मेहता, नवनीत भाटिया, मनीष गुप्ता सहित सदस्यों के सहयोग से सनातन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ था जिसमें मुख्य प्रायोजक रोहित ग्रुप प्रभा किशोर सिंघवी थे इस प्रतियोगिता में प्रत्येक सिक्स पर एक परिंडा, फिफ्टी पर मासिक राशन सामग्री किट व हेट्रिक पर एक पानी की टांकी कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा व प्रपल केप पर पानी की टांकी मनीष गुप्ता ऑरेंज केप पर पानी की टांकी नवीन बंसल द्वारा, मेन ऑफ़ द मैच पर परिंडा दिलीप नन्द किशोर गुप्ता, मेन ऑफ़ द सीरीज पर टांकी कुशल जगदीश प्रसाद ओझा द्वारा वितरित की जा रही है।
धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान द्वारा क्रिकेट प्रेमी युवाओं को सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से सनातन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें जो घोषणा हुई उसमें 250 परिंडे,8 पानी की खेलियां, 5 मासिक राशन सामग्री के किट वितरित किए जाएंगे साथ ही संस्थान द्वारा युवाओं को भी आह्वान किया गया कि वो सभी अपने हिस्से की सेवा अपने हाथो से करके पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
दवे ने बताया कि इस प्रतियोगिता से कई युवाओं ने संस्थान से जुड़ने में रूचि दिखाई है इस प्रतियोगिता से सेवा करने का हमारा प्रयास पूर्णतः सफल रहा है।
इस अवसर पर कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, कोषाध्यक्ष बालूदास वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रेमदास वैष्णव, कोषाध्यक्ष आनंद दवे, नितेश निम्बार्क, कुशल ओझा सहित सदस्य उपस्थित रहे।