एफएलएन का प्रभावी कार्ययेाजना से क्रियान्वयन होगा - डाॅ. महावीर कुमार शर्मा
जिला अकादमिक समूह व जिला अकादमिक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
बून्दी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला अकादमिक समूह व जिला अकादमिक टास्कफोर्स की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में इसका आगाज हुआ। अध्यक्षीय पद से बोलते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. महावीर कुमार शर्मा ने अपना उद्बोधन करते हुए कहा कि आगामी सत्र में जुलाई माह से ही एफएलएन के सभी दक्षताओं पर धरातल पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा। इसके लिए सभी शिक्षकों, अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। विद्यालयों में प्रेरणा, प्रोत्साहन, पुरस्कार, प्रेम 4-पी आधारित शिक्षण के माध्यम से एफएलएन के लक्ष्य प्राप्त किये जाने पर बल दिया। स्टाॅफ मासिक बैठक में संस्थाप्रधान एफएलएन आधारित गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा के अवसर उपलब्ध हो, पीईईओ के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीएटीएफ समिति का अनुमोदन किया गया।
अति. जिला परियोजना समन्वयक दलीप सिंह, युवराज सिंह सीबीईओ बून्दी, ओपी बुनकर सीबीईओ नैनवां, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अर्चना तंवर, डाईट बून्दी से जेपी त्रिपाठी, एपीसी सुनीता कटारा, सुनील कुमावत, अध्यापक प्रतिनिधि दीपक कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, डाईट प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार शर्मा, हनुमान जाट, जगदीश प्रसाद गुंजल, ने अपने-अपने स्तर पर बून्दी जिले के शैक्षिक वातावरण को उन्नयन करने पर अपने विचार रखे व कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। अंत में सहायक निदेशक धनराज मीणा ने बैठक कार्यवाही विवरण से अवगत करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।