मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को दौड़ाकर मारी गोली।
जनपद जौनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक्शन ले लिया। देर रात उसे जमदानीपुर गांव के समीप नहर पुलिया से मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया गया। बताते चले कि जनपद जौनपुर के जमदानीपुर गांव के समीप नहर पुलिया पर बीती रात मुठभेड़ में, एक मवेशी तस्कर गिरफ्तार हो गया। उसके दाहिने पैर में,गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तमंचा, मांस और बाइक बरामद की है। तस्कर को जनपद के अस्पताल में,भर्ती कराया गया है।क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से मांस लेकर गुजरने वाला है। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम भरौली-दीदारगंज मार्ग स्थित जमदानीपुर गांव के पास पुलिस के जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पूछताछ में युवक की पहचान सादाब पुत्र फरहान, निवासी भरौली, थाना सबरहद के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और मांस बरामद किया है।घायल को तत्काल सीएचसी शाहगंज ले जाया गया, वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों और नेटवर्क की जांच की जा रही है। लगाकर बैठ गई। कुछ देर बाद बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया, जिसे रोकने की कोशिश की गई तो युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।