राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया  ने श्री प्रेमचंद बैरवा जी उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को आज  पार्वती नगर कुन्हाड़ी मृतक नरेश कुमार के घर शोक सभा में ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि ट्रेलर के ड्राइवर द्वारा जानबूझकर आर टी ओ विभाग के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को ऑन डूयूटी टक्कर मारी गयी है| उप मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि नरेश कुमार को शहीद का दर्जा दिलाकर परिवार को सम्मान दिलाया जाए ,परिवार को आर्थिक राहत दिलाई जाए और  सरकार की तरफ ऐसी रणनीति बनाई जाए जिससे राजस्थान का हर कर्मचारी सुरक्षित रहे ।सरकार में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है और आपका परिवार है एवं आप इस परिवार के मुखिया हो|  ऐसी  घटनाओं पर सरकार को अलग से योजना बनाकर मरने वालो को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए । आर्मी के व्यक्ति को ही शहीद का दर्जा क्यों वे भी सरकार के ही कर्मचारी  हैं| कर्मचारी कोई भी हो भारत सरकार का या राजस्थान सरकार का  जिसने भी कुर्बानी दी है जिसके गवाह मानव प्राणी हैं ,उसकी कुर्बानी भी शहीद घोषित की जाए  और कुर्वान व्यक्ति के परिवार  को शहीद के तहज पर सम्मान मिलना चाहिए | इस पुण्य कार्य का रास्ता सरकार निकाल कर पुण्य का काम कर सकती है । मृतक अनाथ वीर बालक हर्षल मेघवाल के बारे मे भी उप मुख्यमंत्री को याद दिलाया व  उप मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि मुझे पता है हर्षल मेघवाल के मेटर में  जल्दी कार्यवाही करवाएंगे ।इस अवसर कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा जी से भी बात हुई उन्होंने घर बुलाया और  कहा पूरी कोशिश करेंगे  हर्षल मेघवाल को न्याय दिलाने में ।भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जेन जी कान्जी  गोल्डमैन चितौड़गढ़, कर्मचारी अधिकारी नरेश जी का परिवार व गणमान्य महानुभाव व  लोकतांत्रिक महासंघ के पदाधिकारी भी शामिल रहे ।