भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए जल मंदिर का उदघाटन
बून्दी। जैन सोशल ग्रुप बूंदी द्वारा सब्जी मंडी रोड पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जितेंद्र सपना बाकलीवाल व विकास एकता गंगवाल ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सब्जी मंडी रोड पर शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया है। जल मंदिर का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ सदस्य, भामाशाह एवं समाज सेवी बीरधी चंद छाबड़ा एवं  कैलाश पाटनी द्वारा फिता खोलकर किया गया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश निधी गंगवाल, सचिव दीक्षिता रोबिन कासलीवाल द्वारा समाज के वरिष्ठ  जनो का तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि भीषण गर्मी में राह चलते व्यक्ति  की प्यास बुझाना एक अति उत्तम पुण्य का कार्य है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए जैन सोशल ग्रुप को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहे।