भारतीय बाजार में 125 सीसी की बाइक्‍स की काफी मांग रहती है। इस सेगमेंट में हाल में ही TVS ने Raider 125 को iGo तकनीक के साथ लॉन्‍च किया है। जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125 के साथ होगा। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस बाइक (TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R) को खरीदना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 भारतीय बाजार में बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से ज्‍यादातर बिक्री दो पहिया वाहनों की होती है। TVS की ओर से हाल में ही Raider 125 को iGO तकनीक के साथ लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R से होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस बाइक को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R Engine

टीवीएस की ओर से Raider 125 के नए iGO वेरिएंट में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्‍ड 3V इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 8.37 किलोवाट की पावर और 11.75 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है और इसके साथ ही 17 इंच के टायर मिलते हैं। वहीं Hero Xtreme 125R में कंपनी की ओर से 124.7 सीसी की क्षमता का फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 11.4 बीएचपी की पावर और10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है और इसमें भी 17 इंच के टायर मिलते हैं।