नोनेरा कालीसिंध नदी में डूबने से युवक की मौत, नहाते समय हुआ हादसा ---- इटावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा , जांच की शुरू इटावा नोनेरा में कालीसिंध नदी में नहाते समय 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई जिसके शव को नदी से निकाल लिया है। इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि मृतक लखन पुत्र महावीर गुर्जर 19 वर्ष निवासी झाड़ोल अपने ननिहाल नोनेरा गया हुआ था। सुबह अपने दो तीन लड़कों के साथ पशु चराने गए थे इस दौरान नदी में नहाने लग गए इस दौरान लखन नहाते समय डूब गया। जब यह सूचना मिली तो इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को भी सूचना दी। साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाशी शुरू की। ओर युवक का शव मिल गया। जिसको इटावा उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वही परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।