आमजन की सुरक्षा राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता, तैयारियां पुख्ता रखें- जिला प्रभारी मंत्री श्री कुमावत
बालोतरा, 12 मई। जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं अन्य आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिलाध्यक्ष भरत मोदी सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं अन्य आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कहा कि आमजन की सुरक्षा राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता, तैयारियां पुख्ता रखें। पडोसी देश बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हमें पूरी तरह से सर्तक रहने की आवश्यकता है, अपनी तैयारियों को ओर पुख्ता करें। जिले में स्थित संवेदनशील स्थलों, मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाये। आपातकाल की स्थिति पैदा होने पर ब्लड बैक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहे, इसकी व्यवस्था को सुनिश्चित करें। रक्तदाताओं की सूची बना कर रखें, स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क में रहे। पडौसी देश की फितरत है धोखा देना, इसलिए सर्तक रहे, जागरूक करें। हमारी सेना हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है।
जिला प्रभारी मंत्री श्री कुमावत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवनरक्षक दवाईयां, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं रक्त की उपलब्धता रहे। आपदा के समय एम्बुलेंस सेवा को अलर्ट मोड़ पर रखें। उन्होने रसद विभाग को आपात स्थिति में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की उपलब्ध करवाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग यह सुनिश्चित करे कि आपात स्थिति में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था आम जन के लिए उपलब्ध हो। अवैध जल कनेक्शन के विरूद्ध अभियान चला प्रभावी कार्यवाही करें, एफआईआर दर्ज करवाये। उन्होने निर्देश दिये कि जिले में महत्वपूर्ण स्थलों पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती करें, साथ ही उनके रिफिलिंग के स्त्रोतों को चिन्हित करें। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध एन.सी.सी., एन.वाई.के., एन.एस.एस., भुतपूर्व सैनिकों, स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग लिये जाने के प्रयास करें।
इस दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों ने जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत को सुरक्षा एवं अन्य आपातकालीन व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों से अवगत करवाया। तथा आश्वस्त किया कि आपातकालीन स्थिति में सभी विभाग समवंय के साथ कार्य करेगें।