अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस)रोहा शाखा ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रीसुंदरकांड पाठ का आयोजन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय बना दिया और मदर्स‌ डे के उपलक्ष में 17महिलाओं सहित 4कृती विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया।

      गत 18अप्रैल को स्थापित रोहा शाखा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रोहा शाखा ने आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में अपराह्न 3बजे वीर बजरंगबली का श्रृंगार करने के साथ ही विघ्नहर्ता गणपति वंदना के साथ श्रीसुंदरकांड पाठ शुभारंभ कर समस्त क्षेत्र श्रीसुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन भक्तिमय बना दिया और भारतीय सेना के वीर जवानों के शु स्वास्थ्य और विजय की कमाना की ।

     साथ ही ईस उपलक्ष में अपने परिवार का दायित्व पालन करते हुवे समाज के विभिन्न क्षेत्रों उल्लेखनीय अवदान दे महिलाओं के लिए आदर्श बनी रोहा निवासी तथा विशिष्ट व्यवसायी संदीप खाटुबाला की पत्नी निरजा खाटुबाला,पत्रकार सोयल खेतान सहित मातृ दिवस के उपलक्ष में 60+उम्र की माताओं एवं हाल ही में घोषित मैट्रिक और हायरसेकेंडरी परिक्षा परिणाम में लेटर मार्क्स प्राप्त कर मारवाड़ी समाज का गौरव बढाने वाले 4कृती विद्यार्थियों का एक एक फुलाम गमछा उढाकर और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया और वीर बजरंगबली को संगीतमय भजन के साथ गजरा अर्पन कर प्रसाद भोग लगा भक्तों के बिच प्रसाद वितरण कर सफल समापन किया गया।

      साथ निरजा खाटुबाला ने अपने सम्बोधन में अभामामस की पदक्षेप की भरपुर प्रशंसा करते हुवे हर सम्भव सहाय सहयोगीता करने का आश्वासन दिया।

   कार्यक्रम में रोहा शाखा अभामामस की अध्यक्षा नीतु शर्मा, सचिव सुनीता शर्मा, सह सचिव सुमन प्रजापत, कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, सदस्या गंगा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, रीतु पोद्दार, ज्योति अग्रवाल खेतान, माधुरी सेठीया, सविता शर्मा,एक्ता सेठिया सहित रोहा शाखा अभामामस की सदस्या और रोहा, चापरमुख, बारहपुजीया मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया ।