कोटा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर हिन्द मज़दूर सभा से संबंद्द थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी के नैतृत्व में थर्मल परिसर में संचालित ई एस आई डिस्पेंसरी के नर्सिंग स्टाफ़ ओमप्रकाश सोनी, गायत्री कुमारी, महाश्वेता मौलिक एवं लिसी मोले का माल्यार्पण किया और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इस अवसर पर ई एस आई के चिकित्सक डॉ सारिया मदनी और डॉ निशित गुप्ता भी उपस्थित रहे
नर्सिंग स्टाफ़ को इस दिन की बधाई देते हुए आज़ाद शेरवानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का उद्देश्य नर्सों के असाधारण योगदान को सम्मानित करना और समाज में नर्सिंग के महत्व को बढ़ावा देना है यह दिन नर्सों के समर्पण को सराहने का एक अवसर है जो कि हमें नर्सिंग स्टाफ़ के समर्पण, करुणा और ताकत की याद दिलाता है नर्सों को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ माना जाता है, क्योंकि वे रोगियों को उनके सबसे कमजोर क्षणों में देखभाल और आराम प्रदान करते हैं
हमने कोविड -19 महामारी जैसे संकट के समय में नर्सों की अडिग प्रतिबद्धता और साहस को देखा है यह इस बात का प्रमाण है कि वे किसी भी परिस्थिति में अपनी सेवा के लिए तैयार रहते हैं हम उनकी महान सेवा के लिए आभारी हें
इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी महासचिव बद्रीलाल शर्मा, महावीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, जगदीश मेहरा, राजेन्द्र बुनकर, भगतसिंह शक्तावत, पप्पू खान, राकेश कुमार इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे