छप्पर पर पड़ोसी के पेड़ की डालियाँ हैं हादसा हो सकता हैं समस्या सुलझा दें साहब। 

जनपद जौनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में,बीते दिन शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में,समाधान दिवस की सुनवाई की गई। इस दौरान 77 शिकायतों में,से 20 का निस्तारण किया गया। 57 मामलों का निस्तारण न होने से फरियादी मायूस लौट गए। सिकरारा : थाना पर समाधान दिवस में,शनिवार को जिलाधिकारी डॉ.दिनेशचंद्र के साथ मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। 20 आवेदन में,से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष 15 के निस्तारण के लिए।पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। हरिरामपुर गांव रामचंद्र निषाद ने बताया कि उनके रिहायशी छप्पर पर से पड़ोसी के नीम के पेड़ की मोटी डालियां गईं हैं। इससे कभी भी परिवार पर बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर उक्त समस्या का तुरंत निस्तारण करे। सिंगरामऊ : थाना परिसर में थाना प्रभारी गजानंद चौबे व तहसीलदार राकेश कुमार की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र पड़े, इसमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। मड़ियाहूं : कोतवाली परिसर में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान 14 राजस्व व चार पुलिस के मामले आए, जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए पुलिस व राजस्व टीमें मौके पर भेजी गई। चंदवक : थाना समाधान दिवस पर कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से केवल 4 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। विशेष बात यह रही कि सभी शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। शिकायतों के लंबित रहने का मुख्य कारण लेखपाल व कानूनगो की लापरवाही बताया गया।

इस पर नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए रामगढ़ गांव के लेखपाल लल्लन प्रसाद को जमकर फटकार लगाई। बदलापुर : कोतवाली परिसर में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र में से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। तेजीबाजार : थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सात प्रार्थना पत्र में से दो का मौके पर समाधान किया गया। शाहगंज : कोतवाली परिसर में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। 4 प्रार्थनापत्रों में किसी का निस्तारण नहीं हुआ। मछलीशहर : कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय की अध्यक्षता में 6 शिकायतें आईं। इसमें किसी का निस्तारण नहीं हुआ। मुंगराबादशाहपुर से लौट रहे जिलाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए। आधा घंटे तक रहने के बाद मुख्यालय लौट गए।