इटावा में हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन, सैनिकों की रक्षा की कामना

इटावा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इटावा नगर में पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी और नगरवासियों द्वारा भारत के सैनिकों की रक्षा और सुरक्षा के साथ भारत की जीत को लेकर इटावा नगर के अखाड़ा बालाजी मंदिर में नगरवासियों के साथ पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान देश के सैनिकों की रक्षा और सुरक्षा के साथ विजय की कामना की गई। इस अवसर पर देश के सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकवाद की जिस तरह कमर तोड़ी है उस पर देश का गर्व जताया । इस अवसर पर अखाड़ा बालाजी समिति अध्यक्ष विष्णु गोयल, समाजसेवी प्रेम शास्त्री, पार्षद रूपकंवर गुप्ता, रामपति बैरवा, राजेन्द्र बैरवा, भूपेंद्र मित्तल, रामावतार पंकज, यशवंत जागिड़, महावीर सुमन, जलउपयोगिता समिति अध्यक्ष दुर्गाशंकर सोनी, मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिंकू सोनी, बाबूलाल गोयल, भुवनेश सेन, दीपू सोनी , भवानीशंकर सोनी सहित काफी संख्या नगरवासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।