स्व. परमानंद थदानी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर नई धान मंडी में श्री राम बीज भंडार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक दीपक थदानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन थे। इस अवसर पर परिवार, मित्रजन, आम जन ने रक्तदान किया और स्वर्गीय परमानंद थदानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान 21 लोगों ने रक्तदान किया और संकल्प लिया कि वह आगे भी इसी तरह सेवा कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान टीम जीवनदाता के नितिन मेहता , मनीष माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा। राकेश जैन मडिया ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित करना ईश्वर तुल्य कार्य है, इससे न केवल दूसरों की जिंदगी बचती है बल्कि स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं। कोटा सहित आसपास के क्षेत्र में कोटा से ही रक्त की कमी की पूर्ति की जाती है। ऐसे में भीषण गर्मी के दौर में हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम रक्तदान करें, एसडीपी डोनेशन करें और जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति करें। दीपक थदानी ने कहा कि पिता स्व. परमानंद थदानी नियमित रक्तदान थे ऐसे में उनकी प्रेरणा से उनकी पुण्यतिथि पर यह एक पहल शुरू की गई है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी और लोगों की सेवा की जाएगी। इस अवसर पर सिंधु यूथ सर्कल के पूर्व अध्यक्ष दीपक रजनी , वर्तमान अध्यक्ष कमल खत्री कपिल सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

-इनका रहा रक्तदान में प्रमुख योगदान :

मुकेश कुमार , नरेंद्र शर्मा , शंकर लेखवानी, प्रवीण साहू , राकेश गुर्जर , महेंद्र जैन , हरिप्रकाश पांचाल , धनराज सैनी , सूर्या जैन , संजय रावल , हर्षवर्धन , महिद्रा कुमार मेघवाल, गगनदीप तिवारी , रामावतार नगर , कपिल सेवानी , नवेंद्र शर्मा , कमल खत्री , महेश कुमार , भागीरथ सिंह , गिरिराज वैष्णव , रवि देशवाल , नितिन मुद्गल