राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा द्वारा अपने इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों में उद्यमिता शिक्षा और कौशल - अनुसंधान के विकास को बढ़ावा देने के उदेश्य से राष्ट्रीय उद्यमिता नेटवर्क, बेंगलुरु (कर्नाटक) और स्मार्ट ब्रिज एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के मध्य एक एमओयू संपन्न किया गया है। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस नवाचार को मूर्त रूप देते हुए कुलपति प्रो. एसके सिंह और राष्ट्रीय उद्यमिता नेटवर्क के निदेशक दयाकर मूर्ति, अमित सिंह, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर और स्मार्ट ब्रिज एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की उपाध्यक्ष श्री देवी सीरा, एसोसिएट डायरेक्टर सचिन म्हास्के की उपस्थति में इस समझौता ज्ञापन पर दोनों पक्षों के मध्य हस्ताक्षर कर एमओयू का आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ.दिनेश बिरला डीन फैकल्टी अफेयर्स, डॉ. डीके पलवलिया डीन एकेडमिक्स, आईआईआई एंड आईआर के डीन प्रो. वीके गोराना, पीआरओ डॉ. एसडी पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एसके सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय मे शोध और अनुसंधान के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करने एवं गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ आरटीयू प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए सशक्त नीति के साथ कार्य कर रहा हैं, जिससे देश में तकनीकी वातावरण को बढ़ावा मिलेगा। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थान प्रशिक्षण, शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों पर सहयोग का दायरे को बढ़ाएंगे। आज के परिदृश्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अति-उत्कृष्टता प्राप्त करने की आवश्यकता है अतः हितधारक विद्यार्थियों और संबद्ध महाविद्यालयों को ज्ञान और कौशल से युक्त किया जाना आवश्यक है।