भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया भारतीय सेना को आपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देनें पर बधाई देते हुये कहा " भारतीय सेना नें पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर तक घुस कर मारा है और वह भी कुछ मिनिटों में, यह भारत की सेना की क्षमता और साहस का सबूत है। भारत,पाकिस्तान का बाप था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना न केवल साहसी है बल्कि अत्याधुनिक शस्त्र प्रणाली से भी सुसज्जित है। पाकिस्तान भारत से युद्ध में कुछ घंटे भी नहीं टिक सकता यह, सिंदूर आपरेशन मात्र कुछ मिंटों में सफलतापूर्वक करके के भारतीय सेना नें सिद्ध कर दिया है। भाजपा नेता कें कहा कि " भारत कि सेना नें  आपरेशन सिंदूर के द्वारा न केवल पहलगाम हमले में उजाड़े गये सिंदूरों का बदला लिया, बल्कि उसके साबित कर दिया कि पाकिस्तान को वह किसी भी कोने में घुस कर वह मार सकती है। सिसोदिया नें कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी नें आतंकवाद की हर घटना का मुंहतोड़ जबाब दिया है। मोदीजी नें आतंकवाद को हमेशा सबक सिखाया है। चाहे उनका  गुजरात में मुख्यमंत्री के रुप में रहा कार्यकाल हो अथवा प्रधानमंत्री के तौर पर चल रहा कार्यकाल हो। मोदीजी नें विदेशी शत्रुओं से प्रेरित सभी षड्यंन्त्रों को परास्त किया है। सिसोदिया नें कहा कि " पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी नें जो संकल्प व्यक्त किया था, वह पूरा कर दिखाया है। पहलगाम का बदला, पाकिस्तान के घर में घुस करके ले लिया है ।