श्री माहेश्वरी सेवा समिति, कुन्हाड़ी की नव कार्यकारणी का गठन निर्विरोध गीता भवन कुन्हाड़ी कोटा में राजेश बिरला, अध्यक्ष श्री माहेश्वरि समाज, कोटा की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी सुरेश चंद काबरा की देख रेख में चुनाव निर्विरोध शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि कार्यकारणी में अध्यक्ष मनीष मूँदड़ा सचिव बृजगोपाल भराड़ीया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णदास शारदा, उपाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी, सहसचिव महेश झंवर, कोषाध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी, संगठन मंत्री राजेन्द्र न्याती एवं सर्वेसर काबरा, अर्थ संग्रह मंत्री राकेश मंडोरा, संदीप अटल, निर्मल देवपुरा, प्रचार प्रसार मंत्री गिरिराज पनवाड, अमित सोमानी, विधिक सलाहकार हेमंत न्याती, अंकेक्षण गोपाल बांगड़, सांस्कृतिक मंत्री स्वपनिल लड्डा, मोहित मूंदडा, कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन समधानी, विजय डागा, अजय झंवर, कमल माहेश्वरी (फलोड), लोकेश जाजू, रामेश्वर न्याती, चंद्रप्रकाश मंत्री, सुनील मून्दड़ा, रितेश सोमानी, श्याम सोडाणी, मितेश काल्या, नितेश पनवाड, आरुष तोषनीवाल, पुलकित लड्डा, राजन लड्ढा का निर्विरोध चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला अध्यक्ष श्री माहेश्वरी समाज कोटा ने कहा कि समाज में निर्विरोध कार्यकारिणी का चयन होना सभी में समन्वय व समर्पण का भाव पैदा करता है। इस कार्यकार्यणी की समाज के दृष्टिकोण से हर संभव सहायता की जाएगी, भूखंड का मामला हो या समाज को आगे बढाने की दिशा में किए जाने वाले कार्य हो पूरी सहायता की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेश चन्द्र अजमेरा, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद काबरा मंत्री ओम गट्टानी, श्री माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया एवं मंत्री राम चरण धूत भी उपस्थित रहे। नवगठित कार्यकारिणी का समाज के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।