रोहा समीपवर्ती तथा साहित्यरथी लक्ष्मीनाथ बेजवरुबा के जन्मस्थान आहँतगुडी निवासी वरिष्ठ पत्रकार, कवि तथा पूर्व शिक्षक नोमल दास की ग्रंथ का विमोचन हुवा।
आहँतगुडी अग्रदूत नाट्य समाज पुस्तकालय में धीरेन बोडा की अध्यक्षता में अनुष्टित ग्रंथ विमोचन सभा में आराधना और प्रस्तुति दास के संकलन और संपादन में प्रकाशित तथा वरिष्ठ पत्रकार नोमल दास की ग्रंथ सृष्टिशील वर्नाट्य जीवन के चिंतन मननशील प्रग्या साधना संलाप शिर्षक ग्रंथ का विमोचन मुनिंद्र कुमार बरदलै ने किया।
गिरिंद्र नाथ के संचालन में अनुष्टित सभा में पराग तामुली, भद्र डेका,नारायण दास,शिशुराम सईकीया सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।