ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर रविवार को कनवास क्षेत्र में तीन स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि मंत्री श्री नागर लोढाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास पंचायत में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 13 करोड रुपए से अधिक से होने वाले कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्री श्री नागर प्रातः 9 बजे लोढ़ाहेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय में 1.98 करोड रुपए से होने वाले एनीकट के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। 

इसके बाद प्रातः 11 बजे लक्ष्मीनाथ गौशाला बाछीहेड़ा में आयोजित लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे। वे यहां 4.41 करोड रुपए से निर्मित मामोर से हिंगोनिया वाया केशोली बाछीहेड़ा सड़क का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, 61 लाख रुपए से की लागत से किए गए बाछीहेड़ा तालाब के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। 

उन्होंने बताया कि मंत्री श्री हीरालाल नागर मध्याह्न 12 बजे कनवास में 6 करोड रुपए की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।