रोहा में आगामी 7मई को अनुष्टित होने वाले द्वितीय चरण पंचायत चुनाव को लेकर आज सीडीसी और चुनाव पर्ज्यवेक्षक ने पत्रकारों को सम्बोधित कर पंचायत चुनाव की तैयारीयों के बारे अवगत कराया।
रोहा राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय स्थित गांवप्रधान संघ के प्रेक्षागृह में सांय 4बजे मीन विभाग के डायरेक्टर तथा चुनाव पर्ज्यवेक्षक गौरीशंकर दास और रोहा समजिला आयुक्त फिलिस भी एल हंग्सल ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को आगामी 7मई को अनुष्टित होने द्वितीय चरण पंचायत चुनाव के तैयारी के बारे में अवगत कराया और बताया की रोहा समजिला के अंतर्गत16नंबर चापरमुख,17नंबर माधवपारा,18नंबर पाखिमरीया जामुगुडी और 19नंबर फुलोगुडी बारहपुजीया 4जिला परिषद है।रोहा आंचलिक पंचायत और पाखिमरीया आंचलिक पंचायत सहित 2आंचलिक पंचायत है।
रोहा आंचलिक पंचायत में 17 और पाखिमरीया पंचायत में 10सहित कुल 27गांव पंचायत होने के साथ ही 16नंबर चापरमुख जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 97 और 66हजार 6सौ 92मतदाता,17नंबर माधवपारा जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 64 और 58हजार 540मतदाता,18नंबर पाखिमरीया जामुगुडी जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र83 और 53हजार 8सौ 28मतदाता और 19नंबर फुलोगुडी जामुगुडी जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र73 और 51हजार 18मतदाता सहित कुल मतदान केंद्र 317 और 2लाख 30हजार 78कुल मतदाता है ।
16नंबर चापरमुख जिला परिषद में 2,17नंबर माधवपारा जिला परिषद में3,18नंबर पाखिमरीया जामुगुडी जिला परिषद में 3,19नंबर फुलोगुडी बारहपुजीया जिला परिषद में 2,रोहा एपी में 33,पाखिमरीया एपी में 21,रोहा गांव पंचायत वार्ड में 311,पाखिमरीया गांव पंचायत वार्ड में 230 उम्मीदवार सहित कुल 605उम्मीदवार और 605उम्मीदवारों में से 52उम्मीदवार बीना प्रतिद्वंद्विता के विजयी हुवे
साथ ही 317मतदान केंद्र में 1394पोलिंग पार्सनेल है जिसमें 10%प्रतिशत रिजर्व रखा गया है और रोहा कॉलेज मतदान गणना केंद्र होने के साथ ही शारीरिक तौर पर अक्षम मतदाओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने की जानकारी दी।