अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक जने की मौत , दो गंभीर घायल इटावा स्टेट हाइवे 70 कोटा - इटावा के बीच विनायका के पास शुक्रवार को बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक जने की मौत हो गई वही दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इटावा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया है। इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि बाइक सवार राजू नायक 25 वर्ष निवासी अयाना अपने साले प्रमोद 27 वर्ष व पेना नायक 25 वर्ष निवासी बटावदी जिला बारा के साथ बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और तीनों को इटावा अस्पताल पहुंचाया जहा राजू नायक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही अन्य दो घायलों को उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। वही मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही इटावा पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।