हाडौती सम्भाग कोचिंग समिति ने अपने सामाजिक दायित्व को निर्वहन करते हुए सम्भागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में शिक्षाविदों ने आज जनोपयोगी पार्क महावीर नगर तृतीय सेक्टर 5 में परिण्डे बांधे गए।
समिति के सम्भागीय मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्यक्ष व बुद्धिप्रकाश शर्मा ने बताया कि तेज धूप व भीषण गर्मी के मौसम में जलस्रोतो में पानी सूख जाता है, इससे मूक पक्षियों के पानी के स्रोत कम हो जाते है, परन्तु मनुष्य को ईश्वर ने सभी जीवों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी है और इसी कड़ी में बेहाल मूकपक्षियों के लिये समय समय पर दाना पानी की व्यवस्था की जाती रही है।
समिति सचिव धनेश विजयवर्गीय ने बताया कि सम्भाग समिति यथासंभव अपने सामाजिक सरोकार जीवों जीवस्य रक्षण्म के दायित्वों का निर्वहन करती रहती है और आगे भी अनवरत जारी रखेगी।
इस पुनीत कार्य मे सम्भाग संरक्षक राकेश मिश्रा, सम्भाग कोषाध्यक नरेश नागर, जिला संरक्षक आर के जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष अनिकेत प्रजापति, जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र शर्मा, रमेश मिश्रा ने प्रतिदिन पानी की जिम्मेदारी ली सहित कई प्रबुद्धजन शामिल है।