जिला पुलिस अधीक्षक बून्‍दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के निर्देशन व श्री अरुण कुमार मिश्रा वृताधिकारी वृत बून्‍दी के निकटतम सुपरविजन में श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा के निर्देशानुसार अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए श्री रमेश चन्‍द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्‍व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 03 बजरी के स्टॉक के खिलाफ माईनिग विभाग से कार्यवाही करवाते हुए जुर्माना करवाया गया। तथा 01 टैक्टर ट्रोली मय बजरी के जब्त करते हुए प्रकऱण पजीबद्ध कर 01 मुलजिम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त