श्री वल्लभाचार्य जयंती संयोजक पुरुषोत्तम पारीक एवं आयोजिका राधा मूंदड़ा ने बताया की वर्षों से चली आ रही परंपरा की श्रृंखला में 24 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 6:00,,, बजे पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा पूजा अर्चना कर, आरती कर, प्रभात फेरी को अंतर्राष्ट्रीय वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल मंदिर से रवाना करेंगे, जन-जन के आराध्य तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी शंखनादकर आरती उतारेंगे, प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। कोटा रोड होती हुई रघुवर भवन स्थित श्री सौभाग्य बिहारी मंदिर पर भव्य आरती एवं भजन कीर्तनकर, श्रद्धालु एवं भक्तजनों को शीतलपेय पिलाकर, प्रसाद वितरित करेंगे। पारीक व मूंदड़ा ने बताया की श्री वल्लभाचार्य जी ने "सनातन धर्म "की रक्षा, सुरक्षा एवं उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं वह गौरव का विषय है जिसकी कल्पना करना एवं जयंतीमनाना हमारे लिए श्रद्धा, विश्वास एवंकर्तव्य का बोध करवाता हैं प्रभात फेरी में पधारने का अनुरोध किया है
श्री वल्लभाचार्य जयंती 24 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर व श्री सौभाग्य बिहारी मंदिर पर प्रभात फेरी की तैयारीया पूरी
