विद्यालय में खेल मैदान और स्टेडियम का निर्माण सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक - चौहान
वृक्षारोपण के माध्यम से हरियालो राजस्थान को सफल बनाएं - सिंह
बालोतरा, 20 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने रविवार को पंचायत समिति गिड़ा की ग्राम पंचायत संतरा के विभिन्न गांवों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत संतरा की सरपंच ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ग्राम पंचायत के दौरे पर रहे। उन्होंने सबसे पहले शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की तथा उसके पश्चात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित किए गए खेल मैदान और स्टेडियम का निरीक्षण किया। तथा सफल एवं श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत की सराहना की। उसके पश्चात अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्राम पंचायत के श्मशान अर्थात मोक्ष धाम पहुंचे जहां उन्होंने निर्मित किए गए चार दिवारी और टीन शेड के कार्य का अवलोकन किया, उन्होंने यह निर्देश प्रदान किये कि एक ग्राम पंचायत की शमशान भूमि पर हरियालो राजस्थान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद को भेजे। साथ ही उन्होंने प्रत्येक श्मशान स्थल पर मृत शरीर जलाने हेतु उचित स्थान बनाने तथा उसे ऊपर से ढकने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए ताकि बरसात के समय में दाह संस्कार में तकलीफ नहीं हो एवं श्मशान में लकड़ी घर और स्नानघर का निर्माण आवश्यक रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी शमशान स्थलों पर प्राथमिकता से प्रस्ताव बनाकर स्वीकृत करवाये जाए ताकि मृत्यु उपरांत किए जाने वाले संस्कारों हेतु उचित व्यवस्था गांव के नागरिकों को उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों एवं सरपंच की मांग पर शमशान भूमि में अधूरे पड़े इंटरलॉकिंग कार्य के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश प्रदान किये ताकि एक गांव चार काम योजना अंतर्गत सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसमें प्रभावी सफलता प्राप्त हो सके। एक बार पुनः हरियालु राजस्थान के अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उन्हें जीवित रखने हेतु आम नागरिकों से आह्वान किया।