भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा शहर जिला कोटा द्वारा सर्किट हाउस कोटा में जवाहर सिंह बेढ़म गृह एवं गौपालन विभाग मंत्री एवं गौतम कुमार दक कोटा प्रभारी मंत्री का पार्टी दुपट्टा, साफा, माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्रीयों ने कार्यकर्ताओं सहित आमजन की जनसमस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिये।
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की भाजपा स्थापना दिवस के सेवा कार्यों की कड़ी में स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा शहर जिला कोटा द्वारा भीतरिया कुण्ड परिसर में माँ चम्बल नदी किनारे, घाटों पर श्रमदान कर, जमी काई, गंदगी को अपने हाथों से हटाकर, साफ़ सफाई की गयी। श्रमदान के बाद नदी के किनारे घाट साफ स्वच्छ नजर आये।
इस अवसर पर हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री, जवाहर सिंह बेढम गृह एवं गौपालन विभाग मंत्री, संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष निगम दक्षिण, चैनसिंह राठौड़ कोटा डेयरी चेयरमैन, योगेन्द्र सिंह खींची पूर्व उपमहापौर, सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया।
इस अवसर पर मंत्री हीरालाल नागर व जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया जा रहा है। स्वंय मोदी जी एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी द्वरा समय समय पर इस तरह के अभियानों द्वारा आमजन में स्वच्छता का संदेश दिया जाता है। यह अभियान तभी सफल होगा जब इसमें सभी आमजन की भागीदारी हो। यह जनआंदोलन बने। अभी गर्मी का मौसम है, बरसात आयेगी, सभी का नैतिक कर्तव्य हैं कि हम सभी अपने आस पास जलाशयों की साफ सफाई करें, ताकि बरसात का पानी जब इनमें भरें तो वह साफ व स्वच्छ हों।
विधायक संदीप शर्मा व जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के सेवाकार्यों से प्रेरणा लेकर, भाजपा स्थापना दिवस के सेवाकार्यों के तहत भाजपा कोटा शहर द्वारा लगातार मंदिर, अस्पतालों, मुक्तिधाम में स्वच्छता, फल वितरण, जरूरतमंदो को पैरों में चप्पल, भीषण गर्मी में जगह जगह शीतल प्याऊ लगाना, छाछ, शीतल पेय वितरित करना जैसे अनेको सेवाकार्य किये जा रहे है। इसी कडी में आज भीतरिया कुंड में मां चम्बल नदी के किनारे घाटों पर श्रमदान कर स्वच्छता की गयी।
जैन ने बताया कि भीतरिया कुंड से सर्किट हाउस जाते समय नयापुरा चौराहा स्थित रतन कचौरी पर खड़े होकर जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटा कचौरी का आनंद लिया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत कृष्ण विजयवर्गीय, विशाल शर्मा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल टटवाडिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लव आजाद, दीनू बंजारा, दिनेश सरसिया, पन्ना लाल बंजारा, संजय सेनी, मंडल प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह हाड़ा, सोनिया सिंह राठौड, डॉ0 बद्री गोचर, पार्षद जितेंद्र खींची, गोपाल राम मंडा, विवेक मित्तल, योगेश राणा, राकेश पुटरा, प्रसन्न माहेश्वरी, प्रदीप राठौर, सतिष लक्षकार सहित भाजपा के सेकड़ो दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।