अग्र आरोही मंच द्वारा रणथम्भौर भ्रमण का प्रोग्राम आयोजित किया गया। 

अध्यक्ष अलका अग्रवाल और सचिव ज्योति अग्रवाल ने बताया की तकरीबन 24 महिलाओं ने रणथम्भौर ट्रिप के दौरान सफारी का आनंद लिया और एक दूसरे के साथ भरपूर मनोरंजन किया। 

संरक्षिका एवं फाउंडर शिखा गुप्ता, शालू अग्रवाल, पूजा मित्तल भी उपस्थित रहे।

कोषाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सब अरेंजमेंट्स किए। 

प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स निक्की अग्रवाल एवं कीर्ति अग्रवाल ने पूरे ट्रिप में कई मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया। फेलोशिप टूर में रेणु लालपुरिया, कीर्ति गुप्ता, श्वेता, अमित, निधि, ऋचा, मानिका, दीपिका, अर्चना, प्राची, नूपुर आदि उपस्थित रहे।