बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान द्वारा अनुशासन समिति का गठन व सहवरित सदस्यों की नियुक्ति की गई है! अभिभाषक परिषद कोटा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा एडवोकेट को अनुशासन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है साथ ही इन्हें बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान का सहवरित सदस्य भी बनाया गया है।

अभिभाषक परिषद के पूर्व महासचिव पदम गौतम ने बताया कि प्रमोद शर्मा के मनोनयन से कोटा जिले के अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा साथ ही ये कोटा के अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रभावी रूप से बार कॉन्सिल के समक्ष रख कर उनके बेहतर निराकरण का प्रयास करेंगे।नियुक्ति पर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अनुशासन समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा एवं सदस्य रामबाबू मालव, बार एसोसिएशन कोटा के पूर्व

अध्यक्ष मनोज गौतम, नरेश शर्मा, दीपक मित्तल, रघु गोतम, प्रेम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा, पूर्व महासचिव योगेंद्र मिश्रा, अख्तर खान अकेला, शाकिर खान ,भारत अड़सेला, रामगोपाल चतुर्वेदी, सावन शर्मा,भूपेंद्र वर्मा,कोशल शर्मा मुकेश सेन, इलियास गोरी शंभू सोनी,बनवारी दाधीच इमरान पठान,जितेंद्र सिंह हाडा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी!