लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता की अगुवाई में जीएडी सर्किल पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। पंकज मेहता ने परिंदों के लिए पेड़ पर परिंडे बांधने का अभियान शुरू किया और आव्हान किया कि जहां भी पक्षियों की ज्यादा आवाजाही रहती है, वहां उनके दाना और पानी की व्यवस्था करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पंकज मेहता ने कहा कि भीषण गर्मी में पशुओं के लिए भी पानी की टंकियां रखी जाएंगी साथ ही उनमें नियमित देखरेख करते हुए पानी भरा जाएगा। पार्षद मामा चौधरी ने बताया कि वार्ड में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे भाजपा नेता पंकज मेहता के सानिध्य में लगाए गए और नियमित पानी भरने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर समाज सेवी दुष्यंत सिंह गहलोत,अंकित श्रृंगी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, राकेश गोस्वामी, देवेन्द्र मामा, भगत गोस्वामी, ललित शर्मा, संदीप मेवाड़ा, उमंग चतुर्वेदी, राहुल शर्मा, हिमांशु बादल, आदित्य, दीपक गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर परिंदों के लिए बांधे परिंडे: जीएडी सर्किल पर गर्मियों में पक्षियों के लिए दाना,पानी की निरंतर होगी व्यवस्था : पंकज मेहता
