कोटा प्रवास पर पधारी शोभा करंदलाजे माननीय केन्द्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम तथा श्रम और रोजगार राज्य मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा कोटा शहर ने अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया। 

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का नयापुरा चौराहे एवं उद्योग नगर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री महोदय को पार्टी दुपट्टा, माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। चारों तरफ भाजपा जिंदाबाद, मोदी जिंदाबाद, ओम बिरला जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारो से वातावरण गुंजायेमान हो रहा था। मंत्री महोदय ने तेज चिलचिलाती गर्मी में भी खडे रहकर, स्वागत अभिनंदन के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं का ह्दय से आभार व्यक्त किया। 

शोभा करंदलाजे ने सभी को मेले आने का आग्रह करते हुए कहा कि कोटा एम एस एम ई में हम क्या क्या कर सकते है, छोटे लघु उद्योग में हम क्या क्या कर सकते है, कैसे कर सकते है, कैसे करना चाहिये, मार्केटिंग व्यवस्था का आज कोटा दशहरा मैदान में एक मेले का उद्घाटन है। आने वाले दिनों में हम इससे जुड सकते है सभी को इसको देखने का एक सुनहरा मौका मिला है। सभी को इसका लाभ लेना चाहिये।

जैन ने बताया की ओम जी बिरला माननीय लोकसभा अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं शोभा करंदलाजे माननीय केन्द्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम तथा श्रम और रोजगार राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 18 से 20 अप्रेल तक कोटा दशहरा मैदान में एम एस एम ई औद्योगिक प्रदर्शनी व मेला 2.0 का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने केन्द्रीय मंत्री कोटा पधारें है।

हम सभी के लिये गर्व का विषय हैं कि कोटा अब दिल्ली मुंबई हाइवे से जुड़ने, नयी नयी ट्रेनों के संचालन से, शीघ्र ही एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ने से, बिजली की उपलब्धता होने से कोटा निश्चित ही बहुत तेजी गति से आगे बढ़ेगा। इसलिये इस मेले की उपयोगिता आमजन तक होगी। जिससे नये रोजगारों का सृजन होगा, उद्यमियों को नये नये उद्योग लगाने के अवसर प्राप्त होंगे। इस कड़ी में एमएसएमई मेला मील का पत्थर साबित होगा।

माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के अथक प्रयासों से यह सब कुछ संभव हो पा रहा है, तथा स्पीकर जी के मन में यही भाव है कि कोटा शहर सशक्त आत्मनिर्भर कोटा बने, एमएसएमई का बडा सेंटर बने, कोटा औद्योगिक नगरी के रूप मे पहचान हो, हम सब मिलकर इसको आगे बढायें।

एमएसएमई मेले के आयोजन से निश्चित ही लाखो बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे 

इस अवसर पर नयापुरा मंडल अध्यक्ष संजय समीर, मंडल अध्यक्ष रामपुरा चंद्र प्रकाश महावर, उद्योग नगर मंडल अध्यक्ष मनोज तलाइचा, दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष लव आजाद, केशवपुरा मंडल अध्यक्ष दीनू बंजारा, महावीर नगर मंडल अध्यक्ष पन्नालाल बंजारा, मण्डल प्रतिनिधि सोनिया सिंह राठौड, इंद्रमल जैन, पार्षद फतेह बहादुर सिंह, अमित उराडिया, कृष्णमुरारी सामरिया, मुकेश चावला, मुकेश अरविन्द, रजत जैन,कलावती निमसे, राजेन्द्र खींचीं, मुकेश चांवला, विकास शाक्यवाल, सौरभ गुप्ता, जितेन्द्र राजावत, अमन, मनोज मीणा, ललित महावर, ओम प्रकााश महावर, अरिदमन सिंह जादौन, पूरण बंजारा, शिवराज सहित कई सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे