ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर शनिवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चिकित्सा, जल संसाधन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकरीबन 24.41 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
देवली मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी ने बताया कि मंत्री श्री नागर प्रातः 10 बजे पीएचसी देवली में 2 करोड रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। वहीं 85 लाख रुपए की लागत से ग्राम उमरखेड़ी ग्राम पंचायत बालूहेड़ा में होने वाले तालाब की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
बपावर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि मंत्री श्रीनागर दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरदा में तथा दोपहर 2 बजे सीएचसी बपावर कलां में आयोजित शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। वे 12.95 करोड रुपए की लागत से बनने वाले कमोलर से डाबरी कलां- रहलावद - खड़िया के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वहीं ग्राम रुसलिया में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होने वाले तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मंत्री श्री नागर 5 करोड रुपए से अधिक की लागत से बपावर कला में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही, 55 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत लबानिया के सनखेड़ा में नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।
सांगोद देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता ने बताया कि मंत्री श्री हीरालाल नागर शाम को 4 बजे उजाड़ नदी के पास मोई खुर्द में आयोजित शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। वे किशनपुरा ग्राम पंचायत के मोई खुर्द में उजाड़ नदी पर डेरु माता जोलपा की ओर नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।