एक नई दिशा संस्था द्वारा गुरुवार को शिव पार्क तलवंडी में 21 परिंडे बांधे व पशुओं के लिए एक टंकी रखी गई। ग्रुप के अध्यक्ष मनीषा जैन गुजराती ने बताया कि इसमें दाने पानी की व्यवस्था सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले व्यक्तियों ने ली है। इस अवसर पर कृतिका चौधरी, पिंकी पारेता, कमलेश मीणा, ममता, हेमा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।