उद्योग, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटा में 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिवसीय एमएसएमई एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे शुक्रवार को दशहरा मैदान में सायं 5 बजे एक्सपो का शुभारम्भ करेंगे। यह एक्सपो न केवल कोटा की औद्योगिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों को व्यापक बाज़ार तक पहुंचाने में भी मददगार होगा।
एक्सपो में देशभर के एमएसएमई उद्यमी, स्टार्टअप्स, महिला उद्योगपति और कई प्रमुख सार्वजनिक-निजी संस्थान हिस्सा लेंगे। कोटा और राजस्थान की करीब 100 इकाइयाँ अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। खादी, ग्रामोद्योग, कोइर बोर्ड, हैंडलूम और हस्तशिल्प से जुड़े स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। क्षेत्र की 50 महिला उद्यमी अपने नवाचारों के साथ हिस्सा लेंगी, वहीं आइस्टार्ट और स्टार्टअप इंडिया के तहत 25 से अधिक स्टार्टअप अपने विचार और तकनीक प्रस्तुत करेंगे।
रक्षा, रेलवे, तकनीकी सहित कई पीएसयू लगाएंगे प्रदर्शनी
पहली बार एक्सपो में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा एम्युनिशन डिस्प्ले लगाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन, डीसीएम, टोरेंट पावर और बीएसएनएल जैसी संस्थाएं भी अपने स्टॉल्स के जरिए अपनी सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। राष्ट्रीयकृत बैंकों की मौजूदगी के साथ आगंतुकों को ऋण योजनाओं और वित्तीय परामर्श से जुड़ी जानकारी भी मिल सकेगी।
गर्मी के मद्देनजर विशेष व्यवस्थाएं
एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए आयोजन स्थल पर छाया, शीतल पेयजल और कूलिंग सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए प्ले एरिया और दर्शकों के लिए फूड कोर्ट भी रहेगा। यह मेला प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।